अलीगढ़ 07 अक्टूबर 2022
वरिष्ठ खण्ड अभियंता रेल पथ उत्तर-मध्य रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरदुआगंज स्टेशन के कि0मी0 153/3-4 पर रेलवे समपार संख्या 79/ब 09 अक्टूबर प्रातः 7ः00 बजे से 12 अक्टूबर की सांय 7ः00 बजे तक वार्षिक ओवरहॉलिंग (मरम्मत) कार्य के कारण बन्द रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में यातायात रेलवे समपार संख्या 80/ब से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कार्य पूरा न होने की स्थिति में फाटक बन्द होने की अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है।
———