जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : वजीरगंज थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज है।
मंगलवार को थाना वजीरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम भवानीपुर मोड पर एक व्यक्ति को पकड़ा। इनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। जबकि थाने लाकर पूछताछ के बाद एक अन्य बाइक भी बरामद की गई।
आरोपी ने पूछताछ मे अपना नाम राजकुमार पुत्र गंगाराम निवासी भवानीपुर थाना वजीरगंज बताया। आरोपी ने बताया कि वह धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से स्थानीय समेत आसपास जनपदों से बाइक चोरी करके लाता हैं. तथा इंजन व चेसिस नम्बर बदल कर देहात क्षेत्र में कम दाम मे बेच देता है। आज भी बाइक बेचने जा रहा था कि पकड़ा गया।
प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख कर उन्हें जेल भेजा गया है।