जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : थाना अलापुर पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बाइक समेत चाकू बरामद हुआ हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी समेत आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया।

पुलिस के मुताबिक गुरूवार को थाना अलापुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की एच एफ डीलक्स बाइक यूपी 87 एच 3628 समेत चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फहीम खान पुत्र नईम खान निवासी मोहल्ला सोथा नई सराय छोटी ज्यारत बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी समेत आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है।
