जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
वजीरगंज ( बदायूँ ) वजीरगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की तीन बाइकें समेत तमंचा- कारतूस बरामद हुए है।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे वरखेडा तिराहा बिसौली आंवला रोड पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका। तलाशी में एक के पास तमंचा कारतूस व दूसरे के पास से चाकू बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान सालिम पुत्र नवाव दूल्हे निवासी वार्ड न0 8 थाना अलापुर और ज्ञानेन्द्र पुत्र धर्मपाल निवासी वार्ड न0 1 निकट जाटव मन्दिर थाना अलापुर के रूप मे हुई। पुलिस दोनों को थाने ले आई।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह वाहन चोरी कर धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से मोटरसाईकलो की चोरी करते है । आज भी चोरी की मोटर साईकिल बेचने
जा रहे थे। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो अन्य बाइक बरामद की।
वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय ने बताया दोनो शातिर किस्म के अपराधी है। आस पास के जिलो से वाहन चुराकर एक स्थान पर रख देते थे तथा धीरे – धीरे ग्राहक खोजकर विशेषकर देहात क्षेत्रो मे कम दाम मे बेच देते थे। उनके खिलाफ वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।