जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : उझानी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई 6 बाइक के अलावा एक स्कूटी बरामद हुई है।

एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव के निर्देशन एवं सीओ उझानी शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण तथा एसएचओ शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मथुरा हाइवे पर छतुइया रेलवे क्रासिंग के पास एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों की घेराबंदी की तो तीनों ने बाइक दौड़ा दी। टीम ने पीछा किया तो हड़बड़ी में बाइक गिर गई ।पुलिस पीछे से पहुंची तो वहां दो युवक मिले लेकिन तीसरा अंधेरे में भाग गया। तलाशी में एक युवक के पास चाकू निकला। इस पर उनसे बाइक से जुड़े दस्तावेज मांगे तो पता लगा कि बाइक पिछले दिनों उझानी के रामलीला मैदान से पार की गई थी।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पंकज गुप्ता निवासी स्टेशन रोड उझानी व विशाल कश्यप निवासी आदर्श नगर होली चौक गली संख्या एक थाना सिविल लाइंस बताया।
आरोपियों को पुलिस कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपितो द्वारा बताया गया कि हम तीन साथियों का एक गैंग है हम तीनों मिलकर आस पास के क्षेत्र से मो0सा0 चोरी करके सस्ते दामों में बेच देते है । यह मो0सा0 हम तीनों ने मिलकर उझानी में रामलीला मैदान में नुमाइश के मेले से 17अगस्त की शाम को चोरी की थी । आज हम तीनों इसको बेचने के चक्कर में बदायूँ जा रहे थे कि आपने गिरफ्तार कर लिया हमने चैकिंग में पकड़े जाने के डर से इसकी नंबर प्लेट हटा दी है । इसके अलावा और भी 5 मो0सा0 व एक टीबीएस स्कूटी जो इन दोनों व्यक्तियों के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्र से चोरी करके बेचने के लिए छतुईया फाटक से 200 मीटर आगे कच्ची चकरोड़ पर करीब 300 मीटर आगे बायीं तरफ बन्द पड़े पार्क की दीवार के पीछे झाड़-झंकीर्ड में छिपाकर खडी थी जिन्हे पकड़े गये व्यक्तियों की निशां देही पर बरामद किया गया ।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने वाहन चोरी समेत आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया है।
