जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने चार शतिरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद की। पुलिस के मुताबिक, बदमाश काफी समय से बदायूँ और आस-पास के इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
सोमवार को एसएसपी डा. ओपी सिंह ने पुलिस लाइन्स सभागार में प्रेसवार्ता की। एसएसपी ने बताया, थाना बिल्सी कोतवाली पुलिस ने रविवार रात्रि तकरीबन साढ़े तीन बजे चैकिंग के दौरान चार शातिरों को सोनू पुत्र रामनिवास, हरीश पुत्र ओमपाल, मोहित पुत्र नरेशपाल निवासी गढी थाना बिल्सी और सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी सुन्दर नगर थाना बिल्सी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद की गई। शातिर चोरी करने के बाद बाइक को सस्ते दाम में अलग-अलग क्षेत्र में बेच दिया जाता था। कई बार फर्जी नंबर प्लेट भी लगा दी जाती थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपितो ने बताया कि हम काफी समय वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
सुनील के टुवैल पर जगल मे खडी मोटर साईकिलो को ठिकाने लगाने के लिए हम गाडी आने का इन्तजार कर रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
एसएचओ अशोक कुमार सिह ने बताया चोरी की आरोपी के टुवैल पर रखी जाती थी। जब कुछ समय बीत जाता था तो बाइक को सस्ते दाम में बेच दिया जाता था।
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम मे थाना बिल्सी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिह, निरीक्षक श्यामवीर सिह, उ0नि0 रामबीर सिह, सोवीर सिह, का0 अकित खोखर, सचिन शर्मा, रविन्द्र, वीरसिह मौजूद थे।