पेंशन को भटक रहे विकलांग जिले सभी के सभी अधिकारी मौन
थाना सिविल कचहरी चौकी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब वेचने वालो को शरण दे रहा सिपाही
बदायूं । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की पंचायत मालवीय आवास गृह पर सम्पन्न हुए मुख्य मंत्री को आठ सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया वैठक बोलते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेन्द सिंह कहा कि दिव्यांगों की पेंशन काफी लंबे समय से बैंक खातों में नहीं पहुंची है जिसमें विकलांग वैको से विकास भवन में विकलांग अधिकारी के आफिस के चक्कर पर चक्कर लगा रहे है अधिकारी ऑख बन्द करके बेठे है विकलांग वेसहारा की बात अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है और विकलांग अधिकारी द्वारा सरकार पर आरोप लगाकर कहा जाता है कि सरकार पेंशन भेज नहीं रही है कुछ दिव्यांग व्यक्तियों की 1 साल तक की पेंशन विकलांग अधिकारी ब बाबू ने जानबूझकर रोक रखी है पेंशन के . लिए दिव्यांगजन इधर उधर भटक रहे हैं और विकास भवन के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है शीघ्र ही विकलांग अधिकारी व बाबू हटाया जाए नही तो विकास भवन में राष्टीय विकलांग पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी जिला सचिव महात्मा नारायण गिरि ने कहा कि दिव्यांगजनों को मोटर चलित रिक्शा के लिए विकास भवन के आए दिन चक्कर काटने पड़ रहे हैं और मोटर चलित रिक्शा दिलाने के नाम पर दिव्यांगों से मोटी रकम की मांग की जाती है शीघ्र ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को शीघ्र हटाया जाए जिला सहयोग सचिव राजेश कुमार बागरे ने कहा कि थाना सिविल लाइन कचहरी चौकी पर तैनात सिपाही गौरव कुमार द्वारा चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से कच्ची शराब का व्यापार चलाया जा रहा है जिसमें सिपाही गौरव कुमार द्वारा शराब माफियाओं से साठ गाठ कर मोटी रकम वसूली जाती है और कहा जाता है कि कोई चिन्ता मत करो मैं वैठा हू और जब तक में इस चौकी पर मौजूद हू कुछ नही होगा ऐसे भ्रष्ट सिपाही गौरव कुमार को कचहरी चौकी से शीघ्र हटाया जाए
रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे और किसी बैंक द्वारा योजनाओं को लाभ विकलांग को नही मिल रहा है बैक द्वारा लोन नहीं दिया जा रहा है और न ही विकलांग व्यक्ति को बैंक में कोई सुविधा मिल रही है दिव्यांग व्यक्तियों को लाइन में खड़ा कर कर लेनदेन में बडी समस्या आती है बैंक में दिव्यांग ब्यक्तियो को अलग से कान्टर बनाया जाए तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि विकास भवन में लंबे समय से मौजूद विकलांग अधिकारी विकलांग बाबू द्वारा मोटर चलित ट्राई साइकिल में बिकलांगो से बड़ी रकम ठगी गई है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को शीघ्र हटाया जाए
रोडवेज बसों में काफी लंबे समय से दिव्यांगो के साथ अभ्रदता का व्यवहार किया जा रहा है और आए दिन परेशान किया जाता है अथवा उन्हें ड्राइवर कनडेक्टर द्वारा बदतमीजी को उतारु हो जाते हैं इसको शीघ्र रोका जाए
मीरा सराय से गालमपट्टी तक अभी तक सड़क कार्य शुरू नहीं कराया गया है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है काफी लंबे समय से मांग की जा रही लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ है सड़क को शीघ्र बनवाया जाए राकेश सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनो के बीपीएल राशन कार्ड, कार्ड आयुष्मान कार्ड घरेलू बिजली बिल मुक्त कराई जाए पुलिस द्वारा विकलांगों के साथ अभ्रदता व्यवहार किया जाता है उसे रोका जाए और पुलिस द्वारा विकलांग जनों को सम्मान दिलाया जाए थाने में दिव्यांगों के बैठने की के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाए जिला अधिकारी के यहां दिव्यांग शिकायत कंट्रोल रूम खोले जाएं इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह महात्मा नारायण गिरी राजेश कुमार बागरे राकेश सिंह नंदराम नेपाल सुधीर कुमार हाकम सिंह पवन सिंह विद्या देवी नीतू रामरतन भीम सिंह नरेश पाल मनोज सिंह अरविंद कुमार बनने का चंद्रपाल जय किशन शर्मा राजाराम मौजूद रहे ।