हम आपको बता दें जनपद कासगंज के विकासखंड अमापुर में आज जिला विकास अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उन्मुखीकरण व स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन। इस दौरान खंड विकास अधिकारी तुलिका श्रीवास्तव व जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए, खंड विकास अधिकारी तुलिका श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखंड अमापुर में 242 लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है ।
वहीं खंड विकास अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों के खाते में तीन किस्तों में, प्रथम में चालीसा हजार, द्वितीय में सत्तर हजार व तृतीय किस्त में दस हजार की धनराशि भेजी जाएगी। खंड विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को किसी भी बिचौलिए को कोई धनराशि न देने के लिए भी चेताया। वहीं खंड विकास अधिकारी का कहना है कि यह धनराशि आपके खाते में सीधे ट्रांसफर होती है इसमें किसी भी बिचौलिए का कोई संबंध नहीं होता है।