BUDAUN SHIKHAR

Kanpur

report – .hariom gupta

कानपुर नगर, विकास की बात करने वाली सरकार के महकमों में काम करने वाले अधिकारी सरकार के विकास के दावों
को पलीता लगा रहे है। जहां कानपुर नगर की हालत किसी से छिपी है वहीं नगर के गावों की हालत बहुत ही खराब है।
गावों में लोगों को कई अव्यवस्थाओं से जूझना पड रहा है न ही ग्राम प्रधान और न ही कोई जनप्रतिनिधी ध्यान दे रहा हैवहीं
सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आंखू मूंदे है।
चकेरी के दहेली सुजानपुर गांव में आने जाने का रास्त इतना खराब है कि यहांसे पैदल निकलना भी दूभर हो गया है।
इस गांव में नालियों की कभी सफाई नही होती है, जिसके नालियां चोक पडी है, बजबजा रही है। लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत
करने के बाद कोई व्यवस्था नही की जा रही है। सडकों पर नालियों का पानी बह रहा है। क्षेत्रीय पार्षद प्रभा सिंह चैहान को समस्या से
कई बार अवगत कराया लेकिन कोई नतीजा नही निकला। कहने को देहली सुनाजपुर कानपुर नगर का एक हिस्सा हे लेकिन इसकी दशा काफी
दयनीय है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारी समस्याओं का निवारण शीघ्र नही किया जाता है तो हम ग्रामवासी धरना-प्रदर्शन कि लिए मजबूर होगे।
इस दौरान मान सिंह कनौजिया, रामकुमार कठेरिया, अभिमन्यु, रामचंद्र बघेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *