अलीगढ़/छर्रा : विकास खण्ड गंगीरी कार्यालय पर आज हाथरस लोक सभा सांसद राजवीर सिंह का कार्यक्रम निश्चित था क्षेत्रीय जन समस्या लेकर लोग विकास खण्ड परिशर में बुभिन्न गांवो से किसान मजदूर आदि लोग अपनी अपनी समस्या लेकर इस आस उम्मीद से आए थे कि शायद सांसद जी हमारी समस्या सुन समस्या समाधान कर दे
किसी प्रकार सखी समूह की सदस्यो को भी पता चला कि माननीय सांसद जी विकास खंड गंगीरी कार्यालय में आ रहे हैं तो सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देस्य से नारी शक्ति मिशन योजनांतर्गत महिलाओ को कई महत्वाकांक्षी योजनाओ का संचालन किया हुआ है को अल्प मानदेय पर गांव गांव स्वय सहायता समूह गठित किए हुए है जिन्हे सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कराने का भी आश्वासन दिया गया है ताकि महिलाए किसी के सहारे न रहे सखी समूह की महिलाओ का कहना है कि चार साल से सरकार काम तो ले रही है मगर मानदेय मिला है कभी कुछ कभी कुछ काम तो सरकार करा रही है लेकिन बार बार मांगने पर भी मानदेय नहीं दिया अब हड़ताल करने को मजबूर है भूख मरी के कगार पर है आने जाने में भी खर्च होता है परेशान है