संजय शर्मा
बदायूं । दीपावली की सरकारी छुट्टी पड़ने के कारण अधिकारी और कर्मचारियों की अभी भी थकान दूर नहीं हो पा रही है जिसके कारण गांव देहात से किराया भाड़ा फूंक कर जिले पर वह अपनी समस्याओं को लेकर बड़ी उम्मीद से आता है लेकिन जिले पर आकर उसे घोर निराशा होती है जब उच्चाधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक सबके सब आज नदारद रहे थे।
आज विकास भवन में लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, समेत तमाम विभागों में या तो किबाड़ बन्दी थी या ताला बंदी थी, सबसे ज्यादा बुरी हालत जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की थी यहां तो बाबू से लेकर अधिकारी जे ई, ए ई सबके सब नदारत थे सूत्र बताते हैं कि परियोजना अधिकारी विकास भवन में बैठता है और कर्मचारियों को डीआरडीए के भवन में बैठना पड़ रहा हैं, जिसके चलते अधिकारी से लेकर कर्मचारी सब के सब बेलगाम हो चुके हैं।