दातागंज(बदायूँ) विकास विभाग एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तहसील परिसर दातागंज में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने की।
कार्यक्रम मे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सीसीएल प्रमाण पत्र एवं श्रम विभाग के अंतर्गत भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत हितलाभ वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत 32 निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्रियों को साइकिल वितरण, 20 श्रमिकों को कन्या विवाह सहायता योजना के अंर्तगत 55000 रुपए की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र तथा 10 लाभार्थियों को शिशु हितलाभ योजना के स्वीकृति पत्र दातागंज विधायक ने वितरित किए। कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी दातागंज अजीत कुमार कनौजिया सहायक श्रमायुक्त बदायूं, खण्ड विकास अधिकारी दातागंज, तहसीलदार, सत्येंद्र कुमार मिश्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी बदायूं, व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपास्थित रहे।