जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उझानी ( बदायूँ )उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया साथ ही छात्रों को चार साहिबजादे फ़िल्म दिखाई गई एवं फ़िल्म दिखाने के उपरांत फ़िल्म से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के निर्देशानुसार वुधवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। वीर बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मनीष कुमार के द्वारा आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत इतिहास का ऐसा सुनहरा पन्ना है, जिसका उदाहरण बिरला ही मिलता है। धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस कारण उन्हें सरबंस दानी भी कहा गया। उनके चारों बेटों की शहादत की याद में वीर बाल दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जावेद सिद्दीकी एवं विजेंद्र सिंह ने गुरु गोविंद सिंह व उनके पुत्रों के जीवनवृत्त व वीरता के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया। इसके उपरांत चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत मे छात्रों को चार साहबजादे फ़िल्म दिखाई गई एवं फ़िल्म दिखाने के उपरांत फ़िल्म से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्गा, रेखा, अजयपाल उपस्थित रहे।