सहकार भारती ने इंदिरा पैलेस में किया दशहरा मिलन समारोह
उरई।
प्रभु श्री राम का सम्पूर्ण जीवन सामाजिक समरसता एवम् सहकारिता का अनुकरणीय पाथेय है
सम्पूर्ण समाज हमारा अपना परिवार है। विश्व में भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र के रूप में पहचाना जाता है, उपरोक्त विचार आज विजयदशमी के अवसर पर सहकार भारती जनपद जालौन द्वारा चुर्खी रोड इंदिरा पैलेस में आयोजित दशहरा मिलन समारोह में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि विजयादशमी मानवता के शौर्य धैर्य एवं चरित्र का संगम है,पुरषोतम के पुरुषार्थ एवं आचरण ने इस धरती पर आदर्श स्थापित किया है
उन्होंने उपस्थित जनों से अनुरोध करते हुए कहा कि विजयदशमी के पावन पर्व पर हम सहकारिता के माध्यम से गरीबी एवं बेरोजगारी कम करने का व स्वावलम्बी भारत बनाने का संकल्प लें।
सहकारिता से ही समाज का आर्थिक विकास संभव है पैक्स प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश सिंह सेंगर ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना ही सहकारिता है सहकार भारती इसी दिशा में कार्य कर रही है प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सोमेश सोमेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यूवाओ के पलायन को सहकारिता के माध्यम से कम किया जा सकता है युवा सहकारी समिति बनाकर युवा लोगो को भी रोजगार दे सकते हैं सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सिया शरण व्यास ने कहा कि सहकार भारती के सदास्यता अभियान अभी जनपद में चलाया जा रहा है सहकार भारती के पदाधिकारी सभी सहकारी समितियों में जाकर सहकारी जनो को सहकार भारती के उद्देश्य बताकर उनको सदस्य बना रहे हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि सहकार भारती सहकारिता के चुनाव में सक्रिय सहभागिता करेगी सभी सहकार भारती के पदाधिकारी जनपद में अधिक से अधिक सदस्य बनाये
संचालन जिला महामंत्री श्याम करण प्रजापति ने किया कार्यक्रम में राजकुमार गुप्ता, समर सिंह, सत्यम मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, बृजेन्द्र सिंह राजावत, विक्रम कुशवाहा, प्रशांत व्यास , हरिहर सिंह, ब्र जेश दीक्षित, रामकुमार जादौन, आदि जिला पदाधिकारी उपस्थित थे