रिपोर्ट रामू कठेरिया
सिरौली। भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप में बिजली की की जवर्दस्त कटौती ने लोगो का जीना ही दुश्वार जिससे लोगो सर्वत्र हाहाकार मची हुई है परेशान लोगो ने जनहित के मद्देनजर बिजली विभाग से कटौती बंद करने की गुहार लगाई है ।गत एक सप्ताह से पटरी से उतरी बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधरने का नाम ही नही ले रही है हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि पूरे दिन एवं रात में घंटो घंटो विजली कटौती ने लोगो का सुख चैन ही छीन लिया है रात को गायब होने वाली विजली से लोगों की रात की नींद हराम हो गई है वही दिन में भीषण गर्मी में बिजली कटौती आमजनो को बुरी तरह से अखर रही है । लोगो ने मौसम को देखते हुए आपात कटौती बंद करने की विजली अधिकारियों से मांग की है ।