BUDAUN SHIKHAR
शाहजहाँनपुर
आज दिनांक 15 जून को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कलान विकास खण्ड के गांव लक्षमनपुर में सोत नदी के पुल के निर्माण के शुभारंभ का भुमि पूजन किया,
आपको बताते चले इस क्षेत्र का काफी पिछडा ग्रामीण इलाका इस पुल के ना होने से काफी परेशान था, इस पुल निर्माण से कई गांव लाभान्वित होंगे, इससे सम्पर्क में आने बाले कई गांव बरसात के दिनों में एम एफ मार्ग पर नहीं पहुँच पाते थे, काफी समय से इस क्षेत्र के जागरूक लोग ब जनप्रतिनिधि इस पुल के निर्माण के लिए मांग उठाते रहे हैं, आज भाजपा शासन काल में पुल की मंजूरी से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी दिखाई दी,
भूमिपूजन के अबसर पर मंत्री जी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार हर अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्तियों की समस्याओं को निजात दिलाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है, उन्होने कहा क्षेत्रवासियों की परेशानी को देखते हुए हमारे सहयोग और क्षेत्रवासियों के संघर्ष को परखते हुए मुख्यमंत्री योगी जी ने इस क्षेत्र के लोगों को इस प्रोजेक्ट की सौगात दी है, मत्री जी ने कहा पिछली सरकारें जनता की समस्याओं को लेकर लापरवाह रहीं आज प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर तेजी से दौड रहा है,
इस भूमिपूजन के अवसर पर सांसद अरुण सागर, ब भाजपा जिलाध्यक्ष ,जलालाबाद क्षेत्र के कई वरिष्ठ भाजपा नेता, सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर, एसडीएम आदि मौजूद रहे।