
शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमे महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना ने बताया कि पंडित जी (11 जून 1897 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे, जिन्हें 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी। वे मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं में शामिल थे तथा हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य भी थे। इनमें से चार को ब्रिटिश सरकार के खिलाफ राजद्रोह के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल, असफाकउल्लाह खान को फैजाबाद, रोशन सिंह को नैनी सेंट्रल जेल और राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को गोंडा जेल में एक दिन और एक ही समय पर फांसी देने का फैसला किया गया।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिसमे महानगर के मीडिया प्रमुख आयुष श्रीवास्तव ,सह मंत्री वैभव सक्सेना,कॉलेज मंत्री अस्मित श्रीवास्तव,पंडित जी के आवास पर गए व उनके परिजनों से उनका हाल चाल जाना कि उनको शासन की तरफ से क्या सुविधा मिल रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना, महानगर मीडिया प्रमुख आयुष श्रीवास्तव, कॉलेज मंत्री अश्मित श्रीवास्तव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
