शाहजहांपुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर पीलीभीत विभाग की विभाग समिति बैठक स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में संपन्न हुई
बैठक में प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय मनीष राय जी का प्रवास रहा
बैठक में 9 जुलाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) के उपलक्ष में होने वाले सप्ताह व्यापी कार्यक्रमों की योजना चर्चा तैयार की गई।
जिसमें प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना राष्ट्रहित एवं छात्र हित के लिए 9 जुलाई 1949 को स्थापना हुई थी तब से लेकर आज तक विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न शैक्षिक समस्याओं के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को लेकर भी काम करती आ रही है।
प्रांत कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह जी ने कहा कि 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस है जिसको पूरे जिले के 15 ब्लॉकों में भव्य रुप से मनाना है जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को सम्मिलित करके उनको विद्यार्थी परिषद के बारे में बताना है।
विभाग संगठन मंत्री मनोज यादव जी ने बताया कि क्या हुआ शाहजहांपुर विभाग में विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस 9 जुलाई के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों (मेहंदी, रंगोली बैडमिंटन, सामान्य ज्ञान, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं) का आयोजन किया जा रहा है
बैठक में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री श्रुति गुप्ता जी प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता जी विभाग संयोजक जतिन भारती जी विभाग सह संयोजक अनुज जौहरी जी, शाहजहांपुर जिला प्रमुख बृजेश मिश्रा जी पीलीभीत जिला प्रमुख राजेंद्र जी, शाहजहांपुर जिला संयोजक संजय गुप्ता जी पीलीभीत जिला संयोजक अरुण पांडे जी , जिला सह संयोजक आदि गुप्ता जी जिला सह संयोजक आयुष जी, जिला संगठन मंत्री आकाश जी, नगर विस्तारक निखिल राजपूत जी, विस्तारक वीरेश जी, जिला s.f.s. संयोजक जितेंद्र पाल जी ,महानगर सह मंत्री वैभव सक्सेना ,महानगर सह मंत्री रोनक पाल, महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव,
आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।