शाहजहांपुर : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा ABVP जिला कार्यालय पर भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती मनाई गई ।।

महानगर मंत्री अनुज जौहरी ने बताया की बिरसा मुण्डा का जन्म 15 नवम्बर सन् 1875 में एक छोटे तथा गरीब किसान परिवार में हुआ था। छोटा नागपुर पठार में निवास करने वाले मुंडा एक जनजातीय समुदाय का हिस्सा हैं। जल,जंगल,जमीन तथा अपने कुटुम्ब व मुंडारी पहचान की रक्षा करने हेतु युवा बिरसा मुंडा ने सन् 1895 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ ‘उलगुलान’ का आगाज कर दिया और ब्रिटिश सरकार के सैनिकों को ‘नाकों चने चबाने’ को विवश किया।

महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को विद्यार्थी परिषद जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाती है।।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रौनक पाल , महानगर मीडिया संयोजक आयुष श्रीवास्तव, महानगर आंदोलन प्रमुख अक्षय सक्सेना, आलोक रस्तोगी, अक्षय गुप्ता आदि आदि कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *