संजय
बदायूं । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आज जिलाध्यक्ष/प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा जी से वार्ता की गई।

जिस पर बी0एस0ए0 ने सभी परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का संचालन का समय प्रातः 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक करने हेतु जिलाधिकारी महोदय से वार्ता की जिलाधिकारी से अनुमोदन मिलने पर विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः
10:00 से 3:00 कर दिया गया।
इसके साथ ही एनपीएस कटौती हेतु प्रान नंबर आवंटन के संबंध में भी वार्ता हुई जिस पर उन्होंने सकारात्मक रूख प्रकट किया गया।
जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा की ओर से बी0एस0ए0 एवं जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार का आभार व्यक्त किया गया।
