बदायूँ : 28 सितम्बर। केन्द्रीय विद्यालय शेखूपुर में विद्यालय प्रबन्ध समिति के साथ प्रथम बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा की गई।

विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार त्यागी द्वारा पिछली बैठक के बिन्दुओं की समीक्षा प्रस्तुत की गयी एवं नये प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। डीएम ने बच्चों की परीक्षा एवं उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिए कि पढ़ाई में कमज़ोर बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनसे मीटिंग की जाए। बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों के सम्बंध में भी उन्होंने जानकारी ली। खेलकूद में प्रतिभाग करके विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करने वाले बच्चों को डीएम ने प्रमाण पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। डीएम ने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रशंसा की।

बैठक में वि0प्र0स0 के सदस्य अजय पाल सिंह, प्राचार्य रुकुम सिंह वैदिक इंटर कालेज, पवित्रा यादव प्राचार्या मदर एथेना स्कूल, जगदीश सरन, स्वयं प्रकाश गुप्ता, छत्रपाल सिह, प्राचार्य जी.आई.सी. संजय वर्मा, एजीएम बी.एस.एन.एल, एच.एस. यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *