कोंच(जालौन): छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ ही नेतृत्व क्षमता का विकास कर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में छात्र संसद का निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई।
कॉलिज के प्रधानाचार्य शिवकरण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को छात्र संसद प्रमुख आचार्य पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा की देखरेख में छात्र संसद में शामिल सांसद छात्रों ने अपने अपने मत का प्रयोग किया।प्रधानमंत्री पद पर खड़े छात्र सचिन पाल ने सर्वाधिक 35 सांसद छात्रों का मत समर्थन प्राप्त कर जीत हासिल की।विपक्षी छात्र उम्मीदवार मयंक तिवारी को 14,ईशु गुप्ता को 12,अनुज कुमार को 11 मत ही प्राप्त हो सके।प्रधानमंत्री बनने पर छात्र सचिन पाल का आचार्यगणों व छात्रों ने उत्साहबर्धन किया।प्रधानाचार्य शिवकरण सिंह ने इस मौके पर कहा कि पढ़ाई से इतर अन्य सामाजिक गतिविधियों में पारंगत करना छात्र संसद गठन का मुख्य उद्देश्य है इससे छात्रों में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है। निर्वाचन प्रक्रिया हेतु गठित निर्णायक मंडल में आचार्य संजीव मिश्रा, महेश प्रसाद, भूपेंद्र, अबधनरेश, अश्वनी शामिल रहे।संचालन आचार्य राजेन्द्र दुवे ने किया।