बिसौली
विद्युत वितरण खंड बिसौली के विद्युत उपकेंद्र बिसौली ग्रामीण से पोषित गांव सिचोली एवं पुरोहित खेड़ा मे सरकार द्वारा चलाए जा रहे विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पकवाड़ा मे KYC कराएं विद्युत सेवाओं को सरल बनाएं कि जानकारी देते हुए लगभग डेढ़ सौ उपभोक्ताओं की KYC की गई और बिल जमा न करने वाले बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए
इस दौरान अधिशासी अभियंता रामलाल, उपखंड अधिकारी मनीष यादव, अवर अभियंता महेश तंबर,अभय कुमार,आलोक कुमार,पिंटू,राम खिलाड़ी,चरन सिंह,हरकेश,भारत सिंह,मुनेंद्र कुमार,उमेश आदि मौजूद रहे