BUDAUN SHIKHAR

लखनऊ

रिपोर्ट -आर के आजाद

 

लखनऊ विद्युत विभाग के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बने मुसीबत एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योजना चलाई सौभाग्य योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारको ग्रामीणों को कनेक्शन फ्री बिजली के बिल में सब्सिडी वहीं दूसरी तरफ लखनऊ विद्युत विभाग में स्मार्ट मीटर लगा कर बीपीएल कार्ड धारकों अधिक बोझ बढ़ाया जिसका ढाई सौ का बिल महीने में आता था आज उस गरीब बीपीएल कार्ड धारक 12 से 15 सौ का लगभग स्मार्ट मीटर द्वारा बिल आ रहा है जिससे बीपीएल कार्ड धारक गरीब उपभोक्ता इतने अधिक बिल को भरने में नाकाम स्मार्ट मीटर के अंदर 10,000 से अधिक बिल हो जाने पर अपने आप कनेक्शन कट जाता है बीपीएल कार्ड धारक उपभोक्ता उपखंड अधिकारी के लगाते हैं चक्कर अधिक बिल होने पर गरीब बीपीएल उपखंड अधिकारी से गुहार लगाते हैं मगर उपखंड अधिकारी बीपीएल कार्ड धारकों की सुनवाई नहीं करते लखनऊ के ठाकुरगंज स्थिति उपखंड अधिकारी जयप्रकाश गौतम तानाशाह बीपीएल कार्ड धारकों की स्मार्ट मीटर द्वारा अधिक बिल आने पर नहीं करते संशोधन दो किस्तों में बीपीएल कार्ड धारक गरीब अगर जमा करना चाहे तो अपने कार्यालय से भगा देते हैं जयप्रकाश गौतम अपने घमंड में चूर तानाशाह गरीबों की नहीं करते सुनवाई जिन गरीबों का ढाई सौ से ₹300 महा बिल आता था आज उन गरीबों का 12 सौ से 15 सो रुपए बिल आ रहा है स्मार्ट मीटर इतना जंपिंग मार रहा है कि बीपीएल कार्ड धारक गरीब बिल अदा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं जितनी महीने की कमाई नहीं उससे ज्यादा बीपीएल कार्ड धारको का बिल आ रहा है स्मार्ट मीटर वाले ठेकेदार स्मार्ट मीटर के अंदर मनमाने तरीके से फिटिंग करते हैं पहले की फिडिंग जो जमा करी हुई वह भी फिडिग कर देते हैं जिससे उपभोक्ता लगाते हैं चक्कर उपखंड अधिकारी व जेई अधिशासी अभियंता के नहीं होती बीपीएल कार्ड धारकों की सुनवाई क्योंकि तानाशाह अफसर गरीबों की नहीं करते सुनवाई अमीरों के लाखों के बिल उनके वहां स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए गरीबों की कॉलोनियों में गरीबों की बस्ती में मलिन बस्तियों में बीपीएल कार्ड धारकों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए जिससे आज बीपीएल कार्ड धारक त्राहि-त्राहि कर रहा है बिजली बिल संशोधन कराने के लिए आसपास के उपखंड अधिकारी के चक्कर पर चक्कर लगा रहा है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही 5000 के बिल को 18000 का बना दिया जा रहा है जिससे बीपीएल कार्ड धारक नहीं भर पा रहे ठाकुरगंज उपखंड अधिकारी जयप्रकाश गौतम जैसे तानाशाह उपभोक्ताओं को आश्वासन तक नहीं देते कार्यालय से डायरेक्ट भगा देते हैं गरीब बीपीएल कार्ड धारक मायूस होकर लौटते हैं उपखंड अधिकारी के कार्यालय से विद्युत विभाग तानाशाही में चूर है ठाकुरगंज क्षेत्र में कई जगह उपखंड अधिकारी जयप्रकाश गौतम के क्षेत्र में बत्ती चोरी पकड़ी गई उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई मगर बीपीएल कार्ड धारकों की अधिक बिल होने पर संशोधन नहीं करते बल्कि अपने कार्यालय से भगा दिया जाता है उपभोक्ताओं को इस वक्त स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याएं अधिक बिल आने की ज्यादातर आ रही है उपभोक्ता गरीब बीपीएल अधिकतम परेशान है संशोधन हो नहीं रहा उच्च अधिकारीगण जिम्मेदार बीपीएल कार्ड धारक गरीबों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे जिसका 300 रुपए महा बिल आता था आज वही स्मार्ट मीटर द्वारा 15 सो रुपए महा बिल आ रहा है कैसे होगा यह समस्या का समाधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *