*बदायूं समाचार*

*विद्युत व्यवस्था चरमराई*

*जिला प्रशासन अलर्ट*

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पूर्व नोटिस के तहत विभागीय और संविदा कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक अपना अपना कार्य न करते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जिसमें संयुक्त संघर्ष समिति के घटक दल के रूप में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूर्ण रूप से सहयोग करते हुए भाग लिया संविदा कर्मचारियों का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त संघर्ष समिति के घटक दल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन को समय रहते हुए

3 दिसंबर 2022 को ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते का पालन करना चाहिए अन्यथा की स्थिति में कर्मचारियों को रोड से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा कार्यक्रम को कार्यक्रम के संयोजक अतुल कुमार अभियंता संघ,सह संयोजक अतुल कुमार श्रीवास्तव प्राविधिक संघ,अवर अभियंता संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राणा,रनवीर सिंह अवर अभियंता,हितेंद्र सिंह अध्यक्ष प्राविधिक संघ,उपखंड अधिकारी मोहम्मद साजिद,उपखंड अधिकारी यश भारद्वाज, डीके बाबू जिलाध्यक्ष विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति,मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति,हरीश चंद्र यादव प्रदेश संगठन मंत्री,राकेश कुमार मध्यांचल संगठन मंत्री,जापान सिंह,जिला महामंत्री सत्यपाल शर्मा,अनिल कुमार पाल,हरीश चंद्र यादव,हर्षवर्धन आदि सहित सैकड़ों की संख्या में विभागीय और संविदा कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद यादव ने किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *