बदायूं समाचार

विद्युत वितरण मंडल कार्यालय के समक्ष विद्युत संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन समस्याओं का समाधान न होने के कारण तीसरे दिन भी जारी रहाl

पूर्व नोटिस के तहत अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मंडल बदायूं के कार्यालय के समक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ बदायूं के तत्वाधान में संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार जारी रहा प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन न मिलने, अवर अभियंता मोहम्मद मियां कुरैशी का स्थानांतरण बिसौली ग्रामीण उपकेंद्र से दूसरी जगह न करने,अवर अभियंता सैदपुर रामस्वरूप की कार्यशैली,अभद्र भाषा की शिकायत पर कार्यवाही न करने,अनुबंधित कंपनी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही न करने आदि अन्य मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मचारी तीसरे दिन हड़ताल पर हैं जिससे पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता प्रवेश कुमार, अधिशासी अभियंता आर एन वर्मा, अधिशासी अभियंता रामलाल, अधिशासी अभियंता राज नारायण यादव और संगठन के पदाधिकारियों के साथ देर शाम तक चली वार्ता विफल रही धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि आज हम सभी तीन दिन से लगातार धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार पर हैं लेकिन विभागीय अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अढ़े हुए हैं जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा वही मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार सागर ने कहा कि समझौते के अनुसार समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो संगठन न्यायलय की शरण लेने के लिए बाध्य होगा वहीं धरना प्रदर्शन में उपस्थित हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह, जापान सिंह, टीटू पटेल, मुसब्बर अली, बिपिन कुमार, राजीव यादव, सतपाल शर्मा, मुनेंद्र यादव आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *