संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा : विद्युत समाधान सप्ताह में ग्रामीण उपभोक्ता अपनी समस्याओं के समाधान को पहुंच रहे हैं। जिसमें विद्युत बिल, नवीन कनेक्शन एवं विद्युत भार बढ़वाने संबंधी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया जा रहा है। विद्युत उप संस्थान मिरहची पर तैनात अवर अभियंता रिषीराम ने कस्बा मिरहची एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुये बताया है कि उनकी बिजली बिल में कोई खामी हो, नवीन कनेक्शन कराने अथवा विद्युत अधिभार बढ़ाने संबंधी अगर कोई समस्या है तो वह सभी आगामी 19 सितंबर तक सोमवार तक चलने वाले विद्युत समाधान सप्ताह कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याओं के समाधान को संपर्क करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर विद्युत विभाग के तत्वावधान में प्रत्येक बिजलीघर पर 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। अतः अधिक से अधिक उपभोक्ता समाधान दिवस सप्ताह का लाभ उठायें।