बदायूँ : भाजपा के प्रत्येक बूथ पर सुनी जाएगी मन की बात – राजीव कुमार गुप्ता
भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य चुनाव की तैयारियों की समीक्षा विधानसभा सयोजकों के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने की।
प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य चुनाव के मतदाताओं में भी भाजपा के प्रति विश्वास है ,ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि मतदाताओं से संपर्क व संवाद स्थापित कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें और विधानपरिषद चुनावों में भी पार्टी की जीत का परचम लहराने के लिए अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करें ,उन्होंने कहा बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ हमें चुनाव लड़ना है ।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अब मतदान को ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, इन चुनावों में पोलिंग सेंटर को केंद्र मानकर हमें विजय की रणनीति बनानी है, पार्टी की जीत के लिए एक-एक मतदाता महत्वपूर्ण है, ऐसे में पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान हो, इसके लिए योजनापूर्वक कार्य करें, सभी पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी के साथ चुनाव प्रचार में जुट जायें।
राजीव कुमार गुप्ता ने बताया भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बूथ स्तर पर सुनी जाएगी ‘मन की बात’,उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 97वां संस्करण एपिसोड पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में बूथ स्तर पर जनसहभागिता से सुनी जाएगी साथ ही उन्होंने बताया पीएम के रेडियो प्रोग्राम “मन की बात” हर बार की तरह प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना जाएगा साथ ही लोग रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनते है ,हर माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं,इसके जरिए वे लोगों का हौसला आफजाई करते हैं ,साथ ही देश के विकास को लेकर भी अपना अनुभव साझा करते हैं इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगों व भाजपा कार्यकर्तायों में खासा उत्साह रहता है ,इसकार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन (डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया), रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, एडुमिनोफइंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया, नरेंद्रमोदी, पीएमओइंडिया, पीआईबीइंडिया, दूरदर्शन नेशनल, माईगॉवइंडिया, डीडीन्यूज, राज्यसभा टीवी,पर होगा।
इस मौके पर महामंत्री शारदाकांत शर्मा, एमपी सिंह राजपूत, पूर्व विधयाक कुशाग्र सागर, सिनोद शाक्य, दुर्गेश वार्ष्णेय, ग्रीशपाल सिंह, विजय कुमार सिंह, बी.एस मौर्य, अवढर शर्मा, अजय मथुरिया, मोनिका गंगवार, ज्ञानेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, अनुभव उपाध्याय आदि लोग रहे ।