संवाददाता -अभिषेक वर्मा
*विधायक दातागंज की पैरवी पर इलाज के लिए पांच लाख रूपये स्वीकृत*
*बदायूँ/यूपी-* मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति व परिवार के चिकित्सा उपचार आदि हेतु अनुदान/भुगतान, उपयोगिता एवं आडिट से संबंधित कार्य व्यवहृत किया गया है ।
जिसके चलते बदायूँ जिले के दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंद कुमारी अंजू, को सहायता राशि पांच लाख को स्वीकृत करा कर शासनादेश सं.एफ-427 / मु.म.का-लेखा-2(वि.को.) / 2022 दिनांक 07/12/2022 द्वारा ई-पेमेंट संख्या-RBI3412283050138 के माध्यम से अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक, रूहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पीलीभीत बाई पास रोड़, बरेली को भेज दिया गया।जिसका संदर्भ संख्या 14114922000061 तथा अस्पताल पंजीकरण संख्या CR NO-4454358 है ।