संवाद सूत्र, मिरहची:
बारिश से हुये नुकसान का किसानों को दिया जाये मुआवजा
विधायक की पहल की सर्वत्र हो रही प्रशंसा
अभी के दिनों हुई तेज बारिश से क्षेत्र के किसानों का भारी नुकसान हुआ था। किसानों के नुकसान को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद के रूप में मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बारिश से हुये किसानों के नुकसान की भरपाई को मुआवजा दिलाये जाने की गुहार लगाई है। विधायक द्वारा किसानों के हित में की गई पहल की सर्वसमाज में सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। क्षेत्रीय विधायक ने अपने पत्र में बताया कि उनके क्षेत्र के किसानों की धान, बाजरा, गोभी, आलू, सरसों, मूंग, उडद आदि फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है। बारिश से हुये नुकसान से किसान बर्बाद हो गया है। किसानों में रोजी रोटी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। किसानों की बर्बादी देख द्रवित हुये क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों को अविलंब मुआवजा दिलाये जाने को गुहार लगाई है। क्षेत्रीय विधायक द्वारा किसानों के हित में की गई पहल से विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने महेंद्रपाल सिंह, रामप्रकाश, नौबतराम, देवेंद्र सिंह, हिमालय सिंह, रवि वर्मा, चेतराम सिंह, प्रेमपाल सिंह, रामकुमार सिंह, बंटी राजपूत, विष्णु कुमार, अतुल सिकरवार, रामप्रताप लोधी आदि ने प्रशंसा की है।
फोटो कैप्सन–क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी।