संजय शर्मा

प्रदेश और देश के ख्यातिलब्ध एक्टिविस्ट करेगे सहभागिता।

श्रेष्ठ सूचना कार्यकर्ता होगे सम्मानित।

बदायूं । जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन की शीर्ष समिति की बैठक में सम्मेलन की कार्य योजना को दिया अंतिम रुप।

जन दृष्टि,(व्यवस्था सुधार मिशन) की शीर्ष समिति की बैठक शिव पुरम स्थित मुख्यालय पर आयोजित की गई । बैठक में विधि दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2022 को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले पंचम प्रांतीय सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन योजना को अंतिम रूप दिया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ ने कहा कि राष्ट्रीय विधि दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर पंचम प्रांतीय सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन संगठन के संरक्षक स्व डाल भगवान सिंह को समर्पित रहेगा। सम्मेलन में वर्ष में पचास सुचनाएं मांगने वाले सूचना कार्यकर्ताओ को “”उत्तर प्रदेश सूचना कार्यकर्ता महासम्मान 2022″” से सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत न्यायाधीश व पूर्व सूचना आयुक्त उपस्थित रहेंगे। देश और प्रदेश के ख्यातिलब्ध एक्टिविस्ट सम्मेलन में सहभागिता करेगे। विधि दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून सहित बुजुर्गों, बच्चो, श्रमिकों, महिलाओं व उपभोक्ताओं के कल्याण हेतु बने कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विस्तार से चर्चा होगी।

बैठक में में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, प्रदेश समन्वयक डा सुशील कुमार सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, पी के शर्मा व प्रमोद कुमार की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *