*बदायूँ/यूपी-* विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर दातागंज उपजिलाधिकारी ने अपने स्टाफ़ के साथ दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी बताते चले कि देश के बंटवारे में जान गंवाने वाले लाखों भाई-बहनों के संघर्ष व बलिदान को स्मरण करके श्रद्धांजलि दी गई 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया गया।

दो मिनट का मौन रख उनको याद किया गया उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह नें बताया कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 14 अगस्त भारतीय इतिहास का काला दिवस था। भारत के इतिहास में यह एक ऐसा दुर्भाग्यशाली दिन था। जिस दिन भारत के भूगोल, समाज, संस्कृति सभी का बंटवारा हो गया है। नफरत और हिंसा ने लाखों लोगों को अपने घर से विस्थापित किया और लाखों की संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा अखंड भारत के आजादी के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख को आंसुओं से लिखकर रक्तरंजित कर दी गई। देश का विभाजन हो गया। भारत के विभाजन की पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता है। यह दिन भारत के लोगों के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है। हर भारतीय को पूरा दिन याद रखना चाहिए। हम भारतीयों को इस दिन को याद रखने की जरूरत है, क्योंकि हमारी लाखों बहनें और भाई विस्थापित हो गए थे और कई लोगों ने बेवजह नफरत के कारण अपनी जान गवां दी थी। उन्हें विभाजन के दौरान यातनापूर्ण व्यवहार और हिंसा का सामना करना पड़ा था। विभाजन का दर्द और उस दौरान हुई हिंसा देश की स्मृति में आज भी गहराई से अंकित है। इस कार्यक्रम के दौरान दातागंज कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकरी कार्यवाहक तहसीलदार दातागंज आनंद भूषण सिंह, नगर पालिका परिषद के तेजतर्रार ईमानदार अधिशासी अधिकारी हरीलाल पटेल, उपजिलाधिकारी के स्टेनो अभिषेक, एसडीएम ऑफिस में कार्यरत के.के बाबू ,तहसीलदार के स्टेनो राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *