बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत रविवार को *थाना बिनावर* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सोमवीर पुत्र सहाब सिंह निवासी अम्बियापुर थाना बिनावर बदायूं संबंधित मुकदमा संख्या 2034/12 धारा 420 भादवि को गिरफ्तार किया गया। *थाना बिसौली* पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी जावेद उर्फ गूंगा पुत्र असलम कुरैशी निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूं बाद संख्या 1031 मार्च 2020 मुकदमा अपराध संख्या 115 वर्ष 2020 धारा 323 504 506 आईपीसी 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)va एससी एसटी एक्ट को गिरफ्तार किया गय़ा ।
*शांति_व्यवस्था_भंग* करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना जरीफनगर* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त1.राधा कृष्ण पुत्र हीरालाल निवासी दियोहरा शेखुपुरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।