बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन मे वांछित, वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 वारंटी –विजा धीमर पुत्र ज्ञानी उर्फ रामचन्द्र नि0 ग्राम डांडी थाना दातागंज जनपद बदायूं मु0 सं0 32311 धारा 323/504/325 भादवि, को गिरफ्तार किया गया । वारंटी उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना उझानी पुलिस 02 नफर वांछित अभि0 01 राजू पुत्र नन्हे लाल नि0 ग्राम गठौना थाना उझानी बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 11.09.2022 को वादिनी श्रीमती कुशमलता पत्नी स्व0 श्री लेखराज नि0 गठौना थाना उझानी बदायूँ के पति लेखराज पुत्र नन्हेलाल जाटव की मृत्यु हो गयी थी । सूचना मिलने पर थाना उझानी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक लेखराज की गला दबाकर हत्या करना पाया गया । दिनांक 18.09.2022 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार मु.अ.सं. 634/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । 02 अभियुक्त बल्लन उर्फ राजू पुत्र सल्लन नि0 ग्राम सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 22/23.06.2022 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा वादी श्री मोरपाल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम संजरपुर बालजीत थाना उझानी, बदायूँ तथा पडोसी रामआसरे पुत्र ईश्वरी प्रसाद की भैंस चोरी कर ले गये थे । जिसके सम्बन्ध वादी मोरपाल उपरोक्त द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 23.06.2022 को मु0अ0सं0 – 402/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसको आज स्थानीय थाना उझानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना उसावाँ पुलिस द्वारा 02 ऩफर वारंटी अभियुक्त 1.संगम 2.सानू पुत्रगण राधेश्याम नि0ग्राम पंचमनंगला थाना उसावाँ जनपद बदायूँ मुकदमा संख्या 1890/17 धारा 324/323/504 भादवि को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बिनावर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से 03 नफर अभि0 पवन गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी साबुन थाना अलापुर बदायूं,2- रामविलास पुत्र ओमपाल निवासी बगुली नगर थाना बिनावर बदायूं 3. मसरूर पुत्र अफसर अली निवासी रहमा थाना बिनावर बदायूं
थाना उघैती पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1- वीरेंद्र पुत्र महावीर 2-प्रवीण पुत्र महावीर निवासी गण ग्राम सराय बघौली थाना उघैती जनपद बदायूं जनपद बदायूं को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।