बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में अपराध /अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा 1 वारन्टी अभियुक्त मोनिश पुत्र सलाऊद्दीन निवासी मौहल्ला चमन हाता कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 2418/19 धारा 323/324/325/504/506 भा.दं.सं. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को समक्ष पेश किया गया ।
*थाना कुंवरगांव* पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी/अभियुक्त निरोत्तम पुत्र रामलाल नि0ग्राम बल्लिया थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0 48/17 धारा 323/504/506/498ए भा0द0वि0 व 3/4क डीपी एक्ट थाना कुवरगांव जनपद बदायूँ व जलीस पुत्र रहीश नि0 खासपुर थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0 10228/16 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना कुवरगांव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को समक्ष पेश किया गया।
इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त 1. दिनेश पुत्र महावीर प्रसाद 2 बाबू उर्फ योगेश पुत्र महावीर प्रसाद निवासी गण मोहल्ला होली चौक कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं को अऩ्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।