बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शस्त्र की तस्करी/बिक्री/रखने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार को थाना दातागंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुल 03 व्यक्तियों 1. राजीव पुत्र रामेश्वर ग्राम कासपुर थाना दातागंज जनपद बदायूं, 2. अजयसिंह पुत्र प्रेमपाल तथा 3. रंजीत सिंह पुत्र प्रेमपाल नि0 ग्राम कुण्डरा ढाका थाना दातागंज जनपद बदायूं को 01 अवैध चाकू व 48 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा ग्राम गरूईया के पास से कुल 02 अभि0गण 1. सोनू यादव पुत्र सोमपाल तथा 2. सोमपाल पुत्र केदारी सिंह नि0गण दीनपुर थाना शहजादनगर जनपद रामपुर को क्रमशः एक- एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक-एक कारतूस जिन्दा 315 बोर समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय परमुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा बदन सिहं डिग्री कालेज के सामने बने यात्री सैड हल्का ओपी कस्बा इस्लामनगर से गौतस्कर अभियुक्त साजिद पुत्र शाहिद कुरैशी निवासी मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को एक अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व एक जरी कैन मे 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।