मुरादाबाद : तालिबानी लड़ाकों की देश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ तुलना करने पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ  राजद्रोह समेत कई धाराओं में संभल कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। यह कार्रवाई भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर की गई। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है।

भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने संभल कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सपा सांसद डॉ. बर्क ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तुलना अफगानिस्तान में आतंक मचा रहे तालिबानी लड़ाकों से की है। इसी तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि मंगलवार की देर रात को सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और दो अन्य के ख़िलाफ केस दर्ज किया गया है।

सांसद ने कुछ मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा था कि तालिबानी अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है। जैसे भारत में अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने लड़ाई लड़ी थी।

एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि तालिबान भारत सरकार द्वारा घोषित एक आतंकवादी संगठन है, इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। उपरोक्त लिखित तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ धारा-124 ए, 153ए और 295ए आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

केस दर्ज होने के बाद सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने बुधवार को सफाई दी। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। ये बिल्कुल ग़लत है। मैंने कहा था कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता। उस मुल्क़ से या तालिबान से मेरा क्या संबंध…मैं न तालिबान के साथ हूं, न मैं उसकी सराहना करता हूं, न मैंने इसके संबंध में कोई बयान दिया।

आपको बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने मंगलवार को तालिबानी लड़ाकों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बताया था। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा था कि जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था, तब हमारे देश ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। अब तालिबान अपने देश को आजाद करके चलाना चाहता है। तालिबान एक ऐसी ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को भी अपने देश में बसने नहीं दिया।

स्वाधीनता सेनानियों से माफी मांगे सपा सांसद : भाजपा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना तालिबानी आतंकियों से कर स्वाधीनता सेनानियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि शफीकुर्रहमान का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। इसके लिए सपा और शफीकुर्रहमान को स्वतंत्रता सेनानियों, उनके आश्रितों और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *