संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा– शारदीय नवरात्रों में कस्बा मिरहची के पथवारी माता के प्रांगण में हर वर्ष की भांति विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी दूसरे नवदुर्गे पर 27 सितम्बर दिन मंगलवार को मारहरा रोड़ स
स्थित पुलिस चौकी के सामने पथवारी माता के मन्दिर प्रांगण में डौली एन्ड आर्केस्ट्रा पार्टी के तत्वावधान में विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य कलाकर के रूप में जीतू बावरा मेरठ, कंचन सिंह बरेली, रागिनी शर्मा इटावा व मानसी द्विवेदी कानपुर रहेंगी। यह जानकारी जागरण कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता, उपाध्यक्ष रितिक गुप्ता, अरूष गुप्ता व अमित गुप्ता ने दी।
