बदायूँ: 22 जुलाई। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुक्रम में एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा दिनांकः 22.07.2023 को जनपद न्यायालय परिसर बदायूँ में विशेष मेगा वनारोपण अभियान/वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, पंकज कुमार अग्रवाल द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में पौधारोपण कर अपील की गयी कि सभी को यथासम्भव पौधारोपण करते रहना चाहिये ताकि प्रकृति का सन्तुलन बना रहे। इसी क्रम में अपर जिला एवं स़त्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, सारिका गोयल द्वारा अपने वक्तव्य में आजकल हो रहे वायु प्रदूषण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण किये जाने की अपील की गयी। इसके उपरान्त समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा जनपद न्यायालय बदायूँ के निकट स्थित जजेज कालोनी के पार्क में स्वेच्छानुसार वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूँ के वन दरोगा श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा उपस्थित रहकर प्रतिभाग किया गया।