सांसद ने हरी झंडी दिखाकर तंबाकू निषेध प्रचार वाहन को किया रवाना

तम्बाकू का नशा जीवन को बर्बाद कर देता मुकेश राजपूत

तंबाकू के दुष्प्रभाव के खिलाफ 15 जून तक चलेगा विश्व तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान

फर्रूखाबाद 28 मई 2022

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 15 मई से शुरू हुआ विशेष अभियान 15 जून तक चलेगा। इस दौरान तम्बाकू के दुष्प्रभावों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसी को देखते हुए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से तंबाकू निषेध प्रचार वाहन को जनपद सांसद मुकेश राजपूत और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया l

इस दौरान सांसद ने कहा कि तंबाकू का सेवन जीवन को बर्बाद कर देता है l हम सभी को इसको छोड़ने के बारे में सोचना चाहिए l

तंबाकू नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है l

इस दिन ब्रह्मदत्त स्टेडियम से एक जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा l

डॉ सिंह ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आशा व एएनएम कार्यकर्ता पोस्टर व होल्डिंग के माध्यम से तम्बाकू सेवन से व्यक्ति के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहीं हैं।

 

तम्बाकू नियंत्रण के जिला सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि यह प्रचार वाहन 29 मई को जिले के नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र रकाबगंज, नौलखा, भोलेपुर, साहवगंज और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में लगने वाले आरोग्य मेले में, 30 मई को सीएचसी बरोन, शमसाबाद,31 मई को कमालगंज, मोहम्दाबाद, 1जून को नवाबगंज, कायमगंज और 2जून को सीएचसी राजेपुर के अंर्तगत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेश सेन्टर पर लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों के बारे में जागरुक करेगा l

, सूरज ने बताया कि तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वाले की लत छुड़ाने के लिए जिले में 21 काउंसलर तैनात हैं जो लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचने के तरीके बताते हैंl जिले में अप्रैल 2018 से जनवरी 2022 तक लगभग 39,781 लोगों की काउंसलिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *