बदायूँ : 20 जून। 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से कई जगह पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन योग शिविर में योग गुरु लोगों को योग के बारे में बताएंगे। सभी लोग शिविर में पहुंच कर जरूर लाभ उठाएं। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने दी है।
उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति शारीरिक स्वस्थ रहने के साथ दिमागी तौर पर तंदरुस्त रहता है। इसलिए हम सभी को अपने जीवन में योग को जरूर अपनाना चाहिए। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 राघवेन्द्र मोहन ने अवगत कराया है कि जनपद में 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 6 बजे से होगा, जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक, डीएम, एसएसपी अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व जनसामान्य सहित कार्यक्रम लगभग 1000 लोग शामिल हांगे। कार्यक्रम में मुख्य अथिति राज्य औद्योगिक विकास के राज्यमंत्री जसवन्त सैनी रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 07ः40 बजे तक चलेगा, जिसका समापन राष्ट्रगान से किया जाएगा। एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी विश्व योग दिवस पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।