बदायूँ : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में राजन मेंहदीरत्ता द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारम्भ हुआ।डोनेशन कैम्प का शुभारम्भ सांसद बदायूं डॉ संघमित्रा मौर्य ने फीता काटकर कर किया साथ ही सांसद ने रक्तदाताओं को मेडल,स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सांसद ने कहा के रक्तदान कीजिये मानवता के हित में काम कीजिये, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता आप भी इस महान कर्म में अपनी भूमिका निभाएं और रक्त का दान कर किसी का बहुमूल्य जीवन बचाएं।
सांसद जी द्वारा पूर्व में किए नीरक्ष्ण के बिंदुओं पर कितना काम हुआ इसको लेकर भी इमरजेंसी वार्ड का अवलोकन किया
इस अवसर पर राजन मेंहदीरत्ता, प्रिंसिपल एन.सी. प्रजापति, नेहा खान, डॉक्टर्स एवं स्टाफ आदि लोग उपस्थित साथ रहे।