माधौगढ़ – विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसडीएम अंगद यादव को लम्पी वायरस बीमारी को लेकर ज्ञापन सौपा ।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि लम्पी वायरस बीमारी के कारण ग्रसित गायों के अलावा अन्य गाय व पालतू जानवर भी संक्रमित हो रहे हैं कस्बे में इधर उधर घूम रहे लम्बी वायरस से ग्रसित मवेशियों के कारण यह रोग अन्य मवेशियों में भी तेजी से फैल रहा है जबकि नगर पंचायत की ओर से इस रोग की रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं किया गया जबकि पशु चिकित्सा विभाग की ओर से भी लम्पी से सम्बन्धित इलाज व बेक्सीनेंशन नही किया हालांकि यदि देखा जाए तो मुख्यमंत्री योगी ने आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश अख्तियार किये थे लेकिन इसका असर फीका साबित हुआ मवेशी सड़कों पर दुर्घटना का मुख्य कारण बने हुए हैं एसडीएम अंगद यादव ने पशु विभाग के डॉक्टर से बातचीत कर बताया कि जल्द ही लम्पी वायरस से निजात के तौर पर मवेशियों को बेक्शीन लगायी जायेगी एवं आवारा मवेशियों को गौशाला में बन्द कराया जायेगा।