संजय शर्मा
रानी लक्ष्मीबाई के त्याग और बलिदान का सदैव स्मरण रखेगा देश।
बदायूं । क्षत्रिय महासभा एवम महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित रानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह का भव्य आयोजन वीरांगना चौक पर आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा के संरक्षक डॉ वी पी सिंह सोलंकी ने की मुख्य अतिथि के रूप में, विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह बब्बू भईया पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दीपमाला गोयल, राष्ट्र सन्त रवि समदर्शी जी महाराज, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक सिंह चौहान “संघर्षी” उपास्थित रहे। सर्वप्रथम वीरांगना चौक पर आचार्य प्रताप सिंह एवम रुप किशोर सिंह ने यज्ञ संपन्न कराया तत्पश्चात अतिथिगण व उपस्थित जन द्वारा वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया” ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को स्थापित कराकर हम सब ने जनपद को गौरवान्वित किया है। रानी लक्ष्मीबाई ने अपना सर्वस्व भारतवर्ष की स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की। अपनी वीरता से अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए। हमें रानी लक्ष्मीबाई के बताए गए पथ पर चले। वीरांगना की प्रतिमा स्थापित होने से नई पीढ़ी प्रेरणा प्राप्त करेगी।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि महापुरुषों के स्मारक स्थापित होने से देश भक्ति तथा देश के प्रति कुछ करने का, सर्वस्व न्यौछावर करने का जज्बा पैदा होता है। हम सबके अंदर राष्ट्रवाद का भाव महापुरुषों के विचारों के अनुसरण से ही पैदा होता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपमाला गोयल ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का स्मारक बनने से हमारे नगर का मान बड़ा है। प्रति वर्ष रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव आलोक सिंह चौहान संघर्षी, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, जिला संयोजक मनीष प्रेम, क्षत्रिय सैनिक सभा के संरक्षक विजय रतन सिंह, जिला महासचिव रतन वीर सिंह तोमर, धनपाल सिंह, राजेंद्र सिंह तोमर, सतेंद्र सिंह चौहान, करुणा सोलंकी आदि ने विचार व्यक्त किए।l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, महासचिव हरि प्रताप सिंह राठोड़ , महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी धनपाल सिंह, क्षत्रिय महासभा के मार्गदर्शक प्रताप सिंह आचार्य, जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, ज़िला महासचिव रतन वीर सिंह, ज़िला संगठन मंत्री अवनीश सोलंकी, भुराज सिंह, सैनिक सभा के संरक्षक विजय रतन सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान , जिला अध्यक्ष क्षत्रिय कृषक सभा मनोज कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय दिव्यांग सभा धर्मेंद्र सिंह वैद्य आदि उपस्थित रहे।
संचालन जिला संगठन मंत्री भूराज सिंह राज लायर ने किया तथा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।