बदायूँ : 21 जुलाई। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बदायूं अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बदायूं में दिनांक 22 जुलाई 2023 को आयोजित जन आंदोलन वृक्षारोपण 2023 को सफल बनाए जाने हेतु वन विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका मोबाइल नंबर 8279791129 है।उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभाग जिनको वृक्षारोपण के लिए लक्ष्य दिया गया है वह प्रत्येक घंटे कराए गए वृक्षारोपण की सूचना संपर्क नंबर पर देंगे तथा पौधा रोपण की जियो टैगिंग हरीतिमा ऐप पर कराएंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त विभागों द्वारा रोपण किये जा रहे पौधों की सूचना उच्च स्तर को प्रेषित करते हुए ऑनलाइन फीडिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पौधा रोपण की सूचना वन विभाग के कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी पीयूष क्षोत्रिय, चंदन पांडे, प्रमोद, हितेश रवि कशमीर आदि के द्वारा अपलोड की जाएगी, जिसका अनुश्रवण जिलाधिकारी, सीडीओ व प्रभागीय निदेशक द्वारा किया जाएगा