बदायूँ : 15 अगस्त। समाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक अशोक कुमार ने अवगत कराया कि 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रदेश के सभी जनपदों में ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराये जाने हेतु शासन द्वारा जनपद बदायूॅ हेतु नामित डा0 अरूण कुमार, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण, जन्त उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण उपरांत मा0 मंत्री जी एवं मा0 सांसद श्रीमती संघमित्रा मौर्या, बदायूॅ के द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर में 02 चन्दन के पौधों का रोपण किया। इसके बाद शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्वांजली अर्पित करते हुये माल्यार्पण किया गया तथा शहीद स्थल पर मा0 मंत्री जी एवं मा0 सांसद, बदायूॅ वृक्षारोपण किया गया।

डायट स्थित आडिटोरियम परिसर में ’’अमृत वाटिका’’ की स्थापना की गयी, जिसमें श्री बी0एल0वर्मा, मा0 मंत्री, सहकारिता एवं पूर्वोतर भारत सरकार, डा0 अरूण कुमार, मा0 वन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती संघमित्रा मौर्या, मा0 सांसद बदायूॅ, श्री जे0के0 सक्सेना, चैयरमैन जिला सहकारी समिति बदायूॅ, श्री मनोज कुमार, जिलाधिकारी, बदायूॅ, डा0 ओ0पी0 सिहं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री केशव कुमार मुख्य विकास अधिकारी, श्री अशोक कुमार सिहं, प्रभागीय निदेशक, बदायूॅ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व जिला स्तरीय अधिकारीगणों के द्वारा पौधारोपण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधों का रोपण किया गया।

इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी, मा0 सांसद, ऑंवला धर्मेन्द्र कश्यप एवं मा0 विधायक श्री राजीव कुमार उर्फ बब्बू भैया जी की उपस्थित में समरेर शहीद स्थल (मन्दिर) में पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा खण्ड विकास अधिकारी, समरेर के कार्यालय परिसर में मा0 मंत्री जी द्वारा बरगद का पौधा रोपित किया गया तथा मा0 सांसद आंवला द्वारा सहजन का पौधा, मा0 विधायक दातागंज द्वारा पीपल का पौधा तथा ब्लाक प्रमख समरेर द्वारा आम का पौधा रोपित किया गया।

वृक्षारोपण महा अभियान-2023 के अन्तर्गत ए0पी0एस0 इन्टरनेशनल स्कूल, उझानी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री, श्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक शेखूपुर धर्मेन्द्र कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता डी0के0 भारद्वाज एवं अन्य जनप्रतिनिधयों के द्वारा पौधारोपण किया गया। स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया।

वृक्षारोपण महा अभियान-2023 को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण हेतु दिनांक 22 जुलाई 2023 एवं 15 अगस्त 2023 की तिथि निर्धारित की गयी थी, जिसमें शासन द्वारा बदायूॅ जनपद को कुल 52,26,340 पौधों का लक्ष्य आवंटित किया गया था। दिनांक 22 जुलाई 2023 को जनपद बदायूॅ को वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य 4413140 के सापेक्ष कुल 4422937 पौधों का रोपण किया गया तथा दिनांक 15 अगस्त 2023 को आवंटित लक्ष्य 813200 के सापेक्ष कुल 835865 पौधों का रोपण किया गया है।

इस प्रकार जनपद बदायूॅ को आवंटित लक्ष्य 52,26,340 के सापेक्ष जनपद के वन विभाग सहित 38 विभागों द्वारा कुल 52,58,802 पौधों का रोपण किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *