संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा: अधीनस्थ कृषि सेवा संघ एटा के कृषि कर्मचारियों ने पदोन्नति, वेतन बिसंगति, अवशेष बीज समस्या, रिक्त पदों अतिशीध्र नियुक्ति एवं अन्य विभागीय समस्याओं को लेकर प्रांतीय संगठन के आह्वान पर स्थानीय राजकीय कृषि बीज भंडार एवं विकास खंड स्तरीय कर्मचारी विगत छह दिन तक काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ब्लाक स्तर पर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि 12 सितंबर से चलने वाले सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के पश्चात आगामी 17 सितंबर को जिले के सभी कृषि विभाग के कर्मचारी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापित ज्ञापन जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को सोंपेंगे। काली पट्टी बांधकर विरोध करने वाले कर्मचारियों में प्रमुख रुप से अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष एडीओ कृषि महेंद्र सिंह, गोदाम प्रभारी हरिप्रसाद, घनश्याम सिंह, लाखन सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार आदि कर्मचारी शामिल थे।
फोटो कैप्सन– मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते कृषि विभाग के कर्मचारी।