बदायूँ : 31 दिसम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार, राजनैतिक दलों की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 से संबंधित वेयरहाउस का वाह्य निरीक्षण एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से संबंधित वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया। डीएम ने वहां व्याप्त गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेयरहाउस की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वेयरहाउस के कक्षों के बाहर लेबल लगाए जाएं।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 प्रमेन्द्र सिंह पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी इंदु सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव, बहुजन समाजवादी पार्टी के हेमराज सिंह, सी0पी0आई0 के रवि सिंह राठौर मौजूद रहे।
—-
श्रमिकों को बढ़ाकर तेज गति से किया जाए कार्य : डीएम
बदायूँ : 31 दिसम्बर। जनपद की तहसील दातागंज के अंतर्गत ग्राम सैंजनी में महिला पीएसी बटालियन के आवासीय एवं अनावासीय के भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकी प्रभाग अशोक कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रदीप कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुई।
बैठक में डीएम ने पाया कि निर्माण कार्य की गति बहुत धीमी है। डीएम ने निर्देश दिए है कि निर्माण सामग्री और श्रमिकों को बढ़ाकर निर्धारित समय में कार्य तेजी से किया जाए। नियमित मॉनिट्रिंग करते रहें, कार्य की प्रगति से जिलाधिकारी को प्रत्येक 15 दिनांं के अन्तराल पर अवगत कराया जाता रहे। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक किए जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग एवं कार्यदायी संस्था आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।