गोरखपुर, एजेंसी। शासन की तरफ से वैवाहिक कार्यक्रमों में मेजबान-मेहमानों की संख्या निर्धारित होते ही शादी के उल्लास पर ग्रहण लग गया है। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए वर-वधु पक्ष में बातचीत शुरू हो गई है। घराती-बराती की संख्या ही नहीं खाने-पीने का इंतजाम भी सीमित किया जा रहा है। जिन घरों में कार्ड नहीं बंटे हैं वहां तो दिक्कत नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने कार्ड बांट दिए हैं उनके सामने धर्मसंकट की स्थिति खड़ी हो गई है।
विवाह का मुहूर्त 22 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस बार कई ऐसे जोड़ों की शादी तय है, जो पिछली बार कोरोना के चलते टल गई थी। इन लोगों ने धूमधाम के साथ शादी की योजना बनाई थी, लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना का संक्रमण बढऩे के चलते सरकार ने मेहमानों की संख्या 100 निर्धारित कर दी, जिसकी वजह से गाजे-बाजे और धूम-धड़ाके के साथ शादी के अरमानों बहते नजर आ रहे हैं।
पिपराइच के सिहोरिया निवासी गणेश प्रसाद शुक्ल पोस्टमास्टर हैं। उनके लड़के शिवेंद्र शुक्ल की तिलक आठ मई व शादी 14 मई को तय है। तीन लड़कों में सबसे छोटे पुत्र की शादी को यादगार बनाने को सोचे थे। उन्होंने कहा कि वह 500 लोगों को बुलाने की सोचे थे, कार्ड भी छपने को दे दिया है। लेकिन बढ़ते संक्रमण के चलते तय किया है कि मात्र सौ खास व्यक्तियों व रिश्तेदारों को बुलाया जाए। उनकी सूची तैयार की जा रही है।
शाहपुर के सरस्वतीपुरम कालोनी के रहने वाले राम आधार यादव के लड़के अजय की शादी पिछले साल जून में होना तय थी। लेकिन कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई। इस साल मई में होनी है। वह धूमधाम से शादी करने की तैयारियां कर रहे थे। लेकिन जबसे कोविड मरीज बढऩे लगे हैं, उन्होंने सूची कम करनी शुरू कर दी है। कहा कि सरकार से निवेदन है कि कम से कम 200 व्यक्तियों की अनुमति अवश्य मिले। अन्यथा मन की मुराद पूरी नहीं हो पाएगी।
रुस्तमपुर के आजाद नगर निवासी अधिवक्ता रमेश पांडेय की पुत्री मृणालनी पांडेय की शादी सात मई को होनी तय है। इकलौती बेटी की शादी वह धूमधाम से करना चाहते हैं। तैयारियां चल रही हैं। लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण ने उन्हें परेशान कर रखा है। कहते हैं कि यह ङ्क्षचता सता रही है कि बढ़ता संक्रमण कहीं अवरोध न पैदा करे। उन्होंने कहा कि 500 लोगों को बुलाने की सोचे थे लेकिन अब सरकार के निर्देश के अनुसार 100 शुभचिंतकों को ही शामिल किया जाएगा।
विवाह के मुहूर्त
अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30।
मई- 1, 2, 3, 7, 8, 9, 12,13, 14, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30।
जून- 5, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26।
जुलाई- 1, 2, 3, 6, 7, 8,12,15, 16।