BUDAUN SHIKHAR
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, शुभम् गोल्डी मसाले द्वारा गोल्डी मेंदी क्वीन का चुनाव कानपुर की 1400 छात्राओं के मध्यम किया गया, जिसमें शनिवार को फाइनल में वैष्णवी राडौर ने गोल्डी मेंहदी क्वीन का ताज अपने नाम किया। फर्ठनल राउण्ड में 9 विधालयों की 27 छात्रो को पीछे छोडते हुए वैष्णवी ने यह ताज जीता।
वैष्णवी को चांदी का ताज व डिनरसेट पुरस्कार में दिया गया तथा प्रथम रनरअप को वाटर कूलजग, द्वितीय रनरअप को ट्रैवलिंग ट्राॅली बैग व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्णायिका अनुभा वर्मा पत्नी एडीएम सिटी ने विजेता क्वीन को चांदी का ताज व शैशे पहनाया। साथ ही 10 छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिए गये। निदेशिका मधु गोयनका, रजनी गुप्ता, आॅचल गोयनका, निहारिका गुप्ता व मुद्रा गोयनका ने सभी शिक्षिकाओं व छात्राओं को भी सम्मानित किया। निदेशक सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि गोल्डी प्रतिभा मंच के माध्यम से कई प्रतियोगिताये प्रदेश में करायी जाती रही है। शुभम गुप्ता व सुदीप गोयनका ने उपस्थिति मेहमानो का स्वागत किया तथा आकाश गोयनका ने धन्यवाद सम्मानित किया। इस अवसर पर आलोक सेठ, रजोश गुप्ता, केदार गुप्ता, हरिओम, सुनील शर्मा, प्रभुनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *